पाकिस्तान में कोविड-19 के 1,487 नए मामले सामने आए

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 12:29 PM (IST)

इस्लामाबाद, 25 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,487 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 271,886 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि इस बीमारी से अब तक 236,596 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

संक्रमण के कुल मामलों में सिंध में 116,800, पंजाब में 91,691, खैबर-पख्तूनख्वा में 33,071, इस्लामाबाद में 14,821, बलूचिस्तान में 11,550, पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में 2,012 और गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,942 मामले सामने आए।

देश में पिछले 24 घंटों में 1,487 नए मरीज सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या 271,886 पर पहुंच गई जबकि 24 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,787 हो गई।

मंत्रालय ने बताया कि 1,294 मरीजों की हालत गंभीर है।

कोरोना वायरस के 29,503 मरीजों का घर या विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

अधिकारियों ने अब तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,844,926 नमूनों की जांच की है जिनमें से 23,630 नमूनों की जांच बीते 24 घंटों में की गई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News