अपने ट्वीट को लेकर ‘अक्सर’ पछतावा होता है : ट्रंप

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 09:36 AM (IST)

वाशिंगटन, 25 जुलाई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक साक्षात्कार में माना कि उन्हें अपने द्वारा किये गए कुछ ट्वीट को लेकर ‘‘अक्सर’’ पछतावा होता है।

ट्रंप ने बारस्टूल स्पोर्ट्स को दिए साक्षात्कार में कहा कि यह पुराने दिनों की तरह नहीं है जब लोग एक खत लिखते थे और इसे भेजने से पहले पूरा दिन पास लिये बैठे रहते थे जिससे उन्हें इस पर फिर से सोचने का वक्त मिल जाता था।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन टि्वटर के साथ ऐसा नहीं है। हम फौरन ही ट्वीट कर देते हैं, हम अच्छा महसूस करते हैं और फिर जब आपको फोन आने शुरू होते हैं, ‘क्या आपने सच में यह कहा?’’
उन्होंने कहा, “ज्यादातर तो रीट्वीट्स मुश्किल में डाल देते हैं।”
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आप ऐसा कुछ देखते हैं जो अच्छा लगता है और आप उसकी पड़ताल नहीं करते।’’
गौरतलब है कि हाल के महीनों में ट्रंप की ‘‘व्हाइट पावर’’ और यहूदी विरोधी संदेशों वाले पोस्ट रीट्वीट करने के लिए आलोचना की गई।

एपी गोला प्रशांत प्रशांत 2507 0929 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News