पाकिस्तान में कोविड-19 के 1,763 नए मामले सामने आए

punjabkesari.in Thursday, Jul 23, 2020 - 03:50 PM (IST)

इस्लामाबाद, 23 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,763 मामले सामने आए जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,69,191 हो गई। पिछले 24 घंटों में इस संक्रमण के कारण 32 और मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

संक्रमण के कुल मामलों में से 213,175 मरीज ठीक हो चुके हैं और इस महामारी से 5,709 मरीजों की मौत हो चुकी है।


मंत्रालय के अनुसार सिंध में संक्रमण के 1,15,213 मामले, पंजाब में 91,129, खैबर पख्तूनख्वा में 32,753, इस्लामाबाद में 14,722, बलूचिस्तान में 11,517, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,961 और गिलगित बल्तिस्तान में 1,896 मामले सामने आ चुके हैं।

मंत्रालय ने कहा कि प्राधिकारियों ने पिछले चौबीस घंटे में 22,408 नमूनों की कोरोना वायरस जांच की और अब तक कुल 1,799,290 नमूनों की जांच की जा चुकी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News