कैदी से इश्क पड़ा महंगा: 19 साल की जेलर ने पहुंचाया गांजा और मोबाइल, अब खुद होगी सलाखों के पीछे

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 12:41 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः इंग्लैंड में महिला जेल अधिकारियों और कैदियों के बीच गलत रिश्तों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक ताजा मामला नॉर्थम्पटनशायर से आया है, जहां सिर्फ 19 साल की एक महिला जेल अधिकारी ने ड्यूटी के दौरान कैदी से न सिर्फ रोमांटिक रिश्ता बनाया, बल्कि उसके लिए जेल में गांजा और मोबाइल फोन की तस्करी भी की। अब उसे खुद जेल जाना पड़ सकता है।

कौन है आरोपी महिला जेलर?

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, एलिसिया नोवास नाम की यह युवती पिछले साल वेलिंगबोरो के पास स्थित एचएमपी फाइव वेल्स जेल में जेल अधिकारी के रूप में नियुक्त हुई थी। उम्र कम होने के बावजूद उसे एक बेहद जिम्मेदार पद सौंपा गया था। लेकिन नौकरी शुरू करने के कुछ ही महीनों के भीतर वह एक कैदी के प्यार में पड़ गई।

चार महीने तक चला अफेयर

अदालत में बताया गया कि नोवास ने श्रेणी ‘सी’ की फाइव वेल्स जेल में बंद 30 साल के कैदी डेक्लन विंकलेस के साथ करीब चार महीने तक रिश्ता रखा। विंकलेस लीसेस्टरशायर में हुई कई सिलसिलेवार डकैतियों में शामिल था और 11 साल की सजा काट रहा था। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं।

जेल में पहुंचाया गांजा और मोबाइल

नॉर्थम्पटन क्राउन कोर्ट को बताया गया कि एलिसिया नोवास ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कैदी के लिए गांजा और एक मोबाइल फोन जेल के अंदर पहुंचाया। इतना ही नहीं, उसने विंकलेस को अपना मोबाइल नंबर भी दिया और उसके साथ यौन संबंध बनाए। ये सभी बातें जेल नियमों और कानून का गंभीर उल्लंघन हैं।

अदालत ने हिरासत में भेजा

नॉर्थम्पटनशायर के राउंड्स इलाके की रहने वाली नोवास ने अदालत में अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसे सार्वजनिक पद के दुरुपयोग के दो मामलों और जेल अधिकारी के तौर पर अपने कार्यकाल से जुड़े चार अन्य अपराधों में दोषी पाया गया है। इसके बाद अदालत ने उसे हिरासत में भेज दिया। उसकी सजा पर जनवरी में फैसला सुनाया जाएगा।

देशभर में बढ़ रहे हैं ऐसे मामले

कभी पेशेवर नैतिकता का इतना बड़ा उल्लंघन पूरे देश में निंदा का विषय बनता था, लेकिन अब ऐसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एलिसिया नोवास अकेली नहीं है। पिछले एक साल में कम से कम 9 अन्य महिला जेल कर्मचारियों पर कैदियों के साथ अनुचित या यौन संबंध रखने के आरोप लगे हैं। इनमें अश्लील चैटिंग, नशीले पदार्थों और मोबाइल फोन की तस्करी और कैदियों के साथ रिश्ते शामिल हैं। कुछ मामलों में तो जेल से रिहा होने के बाद भी रिश्ते जारी रहे।

5 साल में 64 महिला जेलर नौकरी से निकाली गईं

सूचना के अधिकार (RTI) के तहत सामने आई जानकारी के अनुसार, साल 2019 से 2024 के बीच कैदियों के साथ अनुचित संबंध रखने के आरोपों में 64 महिला जेल कर्मचारियों को बर्खास्त करने की सिफारिश की गई। पिछले महीने ही नोवास के साथ तीन अन्य जेल गार्ड भी अदालत में पेश हुए थे।

असली आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा

विशेषज्ञों का मानना है कि वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है। क्योंकि इस आंकड़े में वे कर्मचारी शामिल नहीं हैं जिन्होंने जांच शुरू होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया, न ही बाहरी एजेंसियों के कर्मचारी इसमें गिने गए हैं। इसके अलावा कई ऐसे मामले भी हो सकते हैं जो कभी सामने ही नहीं आए।

विशेषज्ञों की चेतावनी

विशेषज्ञों का कहना है कि इंग्लैंड में जेल की नौकरी के लिए उम्र सीमा कम किए जाने के बाद बहुत कम उम्र के अधिकारी नियुक्त हो रहे हैं। अनुभव की कमी के कारण ये युवा अधिकारी शातिर, हिंसक और अनुभवी कैदियों के भावनात्मक जाल में जल्दी फंस जाते हैं। यही वजह है कि कैदी उनका फायदा उठाने में सफल हो जाते हैं, जिससे न सिर्फ जेल की सुरक्षा बल्कि पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े हो जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News