कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर ट्रंप ने की मदद की घोषणा

punjabkesari.in Thursday, Jul 23, 2020 - 10:02 AM (IST)

वाशिंगटन, 23 जुलाई (एपी) कोविड-19 के मामले बढ़ने से नर्सिंग होम में मरीजों की मौत की आशंकाओं के मद्देनजर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महामारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य केंद्रों को पांच अरब डॉलर की मदद देने की घोषणा की है।

यह कदम राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन द्वारा पारिवारिक देखभाल योजना की घोषणा के बाद उठाया गया है। बाइडेन की योजना का उद्देश्य बुजुर्गों के लिए संस्थागत देखभाल के विकल्पों का विस्तार करना और सब्सिडी देना है।
ट्रंप और बाइडेन आगामी राष्ट्रपति चुनावों में देश के वरिष्ठ नागरिकों का समर्थन और वोट पाने का प्रयास कर रहे हैं।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, “मैं हर वरिष्ठ नागरिक को मदद और उम्मीद का संदेश देना चाहता हूं।”
उन्होंने कहा, “आशा की किरण दिखनी शुरु हो गई है और हम जल्द ही सफल हो जाएंगे।”
बुधवार को घोषित पांच अरब डॉलर की निधि उस पैकेज का हिस्सा है जिसमें नर्सिंग होम के कर्मियों की जांच, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सुविधाओं की साप्ताहिक सूची और नर्सिंग होम को अतिरिक्त प्रशिक्षण और समर्थन देना शामिल है।

एपी




शुभांशि शोभना गोला गोला 2307 0958 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News