इटली ने बांग्लादेश से आने वाले विमानों को स्थगित करने का आदेश दिया

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 09:00 PM (IST)

रोम, सात जुलाई (एपी) इटली ने बांग्लादेश से आने वाली उड़ानों को एक हफ्ते तक स्थगित करने का आदेश दिया है। यह फैसला रोम के नजदीक कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और उसका संबंध हाल में इटली लौटे बांग्लादेशी यात्रियों से होने के बाद लिया गया।
स्वास्थ्य मंत्री रोबर्टो स्पेरांजा ने बताया कि करीब एक दर्जन मामले हाल के दिनों में सामने आए हैं और उनके संपर्क की जांच करने पर पता चला कि वे सोमवार को हाल में ही विमान से आए थे। उन्होंने बताया कि रोम में करीब 20 हजार बांग्लादेश से आए प्रवासी रहते हैं।
इटली में अन्य देशों के प्रवासी समुदायों की तरह इन्होंने अपने देश और वापसी चार्टर्ड विमान से की।
रोम में कोविड-19 का नया केंद्र तब बना जब एक बांग्लादेश रेस्तरां का एक कर्मचारी संक्रमित होकर लौटा और उससे रेस्तरां मालिक और अन्य कर्मचारियों को संक्रमण हुआ । हालिया घटना को देखते हुए जन स्वास्थ्य अधिकारियों ने बांग्लादेशी समुदाय के सदस्यों से जांच कराने की अपील की है।
एपी धीरज उमा उमा 0707 2101 रोम

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News