दक्षिणी चीन में बाढ़ से दो लोगों की मौत, प्रवेश परीक्षा में अवरोध

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 04:37 PM (IST)

बीजिंग, सात जुलाई (एपी) चीन में भयानक बाढ़ और भारी बारिश की वजह से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई तथा कोरोना वायरस महामारी की वजह से करीब एक महीने की देरी से हो रही कॉलेज प्रवेश परीक्षाओं में भी अवरोध उत्पन्न हो गया।

हुआंगशान शहर की सरकार ने बताया कि दक्षिणी अनहुई प्रांत के शी काउंटी में चीनी भाषा की परीक्षा को रद्द करना पड़ा क्योंकि मंगलवार सुबह 10 बजे तक 2,000 में से मात्र 500 विद्यार्थी ही परीक्षा स्थल पर पहुंच पाए।

देश में एक करोड़ से ज्यादा विद्यार्थी इन परीक्षाओं में हिस्सा ले रहे हैं और महामारी के बाद जनवरी में कोविड-19 प्रतिबंध लगाये जाने के बाद इसे सबसे बड़ा सामूहिक कार्यक्रम बताया जा रहा है।

अनहुई और पड़ोसी हुबेई प्रांत बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित है। हुबेई ही चीन में कोरोना वायरस संक्रमण का भी केंद्र रहा है। चाइना न्यूज सर्विस के मुताबिक हुबेई के हुआंगगांग शहर में करीब 30,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है क्योंकि यहां के एक जलाशय का पानी सड़क पर आना शुरू हो गया था।

सरकारी समाचार सेवा ने बताया कि हुबेई में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 10 लाख बाढ़ से प्रभावित हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News