‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन’ लेते समय ट्रम्प पर नजर रख रहा था चिकित्सकीय दल

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 02:33 PM (IST)

वाशिंगटन, चार जून (एपी) कोविड-19 के इलाज के लिए मलेरिया की दवाई के इस्तेमाल पर दुनियाभर में उठ रहे सवालों के बीच व्हाइट हाउस के चिकित्सकीय दल ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दो सप्ताह तक यह दवाई लेने के दौरान उन्होंने उनके स्वास्थ्य पर करीबी नजर रखी गयी थी।

डॉ. सीन कॉनले ने ‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन’ लेने के बाद ट्रम्प की नई स्वास्थ्य रिपोर्ट में कहा, ‘‘ राष्ट्रपति एकदम स्वस्थ हैं और उन पर इसका (दवाई का) कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ा है।’’
उन्होंने कहा कि 16 महीने पहले की तुलना में ट्रम्प की स्वास्थ्य स्थिति में मामूली बदलाव है। बस उनका एक पाउंड वजन बढ़ा है लेकिन कोलेस्ट्रॉल (रक्तवसा) लगातार कम हो रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ रिपोर्टों के अनुसार राष्ट्रपति एकदम स्वस्थ्य हैं।’’
कॉनले ने कहा कि यह ‘‘ उचित देखभाल टीम के सदस्यों के परामर्श और इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ईकेजी) पर करीबी नजर रखते हुए किया गया।’’
कोविड-19 के इलाज के लिए इस्तेमाल की जा रही ‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन’ के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने की खबरें इन दिनों चर्चा में हैं।

एपी

निहारिका नरेश नरेश 0406 1153 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News