पाकिस्तान में अप्रैल की तुलना में मई में आतंकवादी हमलों में जबरदस्त वृद्धि हुई

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 08:06 PM (IST)

इस्लामाबाद, तीन जून (भाषा) इस्लामाबाद के एक थिंक टैंक ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान में अप्रैल की तुलना में मई महीने में आतंकवादी हमलों में 100 फीसदी वृद्धि देखी गई।
पाकिस्तान संघर्ष एवं सुरक्षा अध्ययन संस्थान ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘देश में अप्रैल 2020 की तुलना में मई 2020 में 18 आतंकवादी हमले हुए।’’
इन हमलों में 18 आम आदमी और 16 सुरक्षा कर्मी मारे गये। जबकि छह सुरक्षाकर्मियों सहित 15 अन्य घायल हो गये। वहीं, अप्रैल महीने के दौरान 18 लोग मारे गये और छह अन्य मारे गये।
इसमें कहा गया है, ‘‘इस तरह, आतंकवादी हमलों में 100 फीसदी वृद्धि हुई, जिसके चलते इनमें मारे जाने वाले लोगों की संख्या 89 प्रतिशत, जबकि घायल होने वालों की संख्या करीब 150 फीसदी बढ़ गई।’’ कबायली जिला खैबर पख्तूनख्वा और उत्तर वजीरिस्तान में सर्वाधिक हमले हुए।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News