पाक में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1932 नए मामले आए, 46 की मौत हुई

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 05:54 PM (IST)

सज्जाद हुसैन
इस्लामाबाद, 20 मई (भाषा)
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1932 मामले आए जबकि 46 मरीजों की जान गई। मुल्क में कोविड-19 के 45,898 मामले हो चुके हैं और इस संक्रमण ने 985 मरीजों की जान ले ली है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि अबतब 414,254 नमूनों की जांच की गई है। 13,962 नमूनों का परीक्षण बीते 24 घंटे में किया गया है।
पाकिस्तान में सिंध में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 17,947 मामले हैं। इसके बाद पंजाब में 16,685, खैबर-पख्तूनख्वा में 6,554, बलूचिस्तान में 2,885, इस्लामाबाद में 1,138, गिलगित-बाल्तिस्तान में 556 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 133 मामले हैं।
मंत्रालय ने बताया कि देश में अबतक 13,101 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
पाकिस्तान ने लॉकडाउन में भी चरणबद्ध तरीके से ढील देना शुरू दिया है और आंशिक रूप से घरेलू हवाई सेवा शुरू कर दी है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News