पाक में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बावजूद शीर्ष न्यायालय 13 अप्रैल से कामकाज शुरू करेगा

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 09:12 PM (IST)

इस्लामाबाद, 10 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद उच्चतम न्यायालय 13 अप्रैल से क्रमिक रूप से अपना कामकाज फिर से बहाल करेगा। मीडिया में आई एक खबर में यह कहा गया है।
वहीं, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) प्रमुख सैयद कल्ब ए हसन ने कहा कि शीर्ष न्यायालय को कामकाज बहाल करने के लिये एक पखवाड़े तक इंतजार करना चाहिए।
देश में अब तक 4,688 लोग संक्रमित हुए हैं और 68 लोगों की मौत हुई है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार शीर्ष न्यायालय के रोस्टर के मुताबिक छह खंडपीठ इस्लामाबाद रजिस्ट्री में काम शुरू करेगी, जबकि तीन सदस्यीय एक पीठ कराची रजिस्ट्री में काम करेगी और दो न्यायाधीशों की पीठ लाहौर रजिस्ट्री में काम करेगी।
हालांकि, कुछ ही मामले सभी पीठों के समक्ष निर्धारित किये गये हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News