चीन की लकिन कॉफी ने धोखाधड़ी के लिये मांगी माफी

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 06:03 PM (IST)

बीजिंग, पांच अप्रैल (एएफपी)चीन में कॉफी रेस्त्रां चलाने वाली प्रमुख कंपनी लकिन कॉपी ने एक शीर्ष अधिकारी के द्वारा 2019 में 31 करोड़ डॉलर (2.2 अरब युआन) की बिक्री के फर्जीवाडे का खुलासा होने के बाद रविवार को इसे लेकर माफी मांगी। यह कंपनी यहां वैश्विक कंपनी स्टारबक्स की प्रमुख प्रतिस्पर्धी मानी जाती है।

कंपनी ने अमेरिका के प्रतिभूति एवं शेयर बाजार नियामक को पिछले सप्ताह बताया था कि इस मामले में आंतरिक जांच चल रही है। कंपनी ने बताया है कि पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिउ जिआन समेत अन्य कर्मचारियों को निलंबित किया गया है।

कंपनी ने रविवार को चीन की सोशल मीडिया वीइबो पर जारी बयान में कहा, ‘‘कंपनी के पास उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार है, जिनके ऊपर इस मामले में शामिल होने का संदेह है। कंपनी न तो किसी का बचाव करेगी और न ही उदारता बरतेगी।’’
उसने कहा कि उसके सारे स्टोर पहले की तरह ही खुले रहेंगे।

लकिन कॉफी ने कहा कि पिछले साल की दूसरी तिमाही से चौथी तिमाही तक बिक्री में घपला किया गया। यह घपला 2019 के उसके 73.2 करोड़ डॉलर के राजस्व के आधे के बराबर होने का अनुमान है।

कंपनी ने अभी चौथी तिमाही का परिणाम जारी नहीं किया है।

घालमेल का खुलासा होने के बाद कंपनी का शेयर नास्डैक में 70 प्रतिशत से अधिक गिर गया।


एएफपी सुमन मनोहर मनोहर 0504 1801 बीजिंग

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News