इराक में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प, कई घायल

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2019 - 09:33 AM (IST)

 बगदादः इराक के दक्षिण-पूर्वी शहर बसरा में मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस के साथ हिंसक झड़प में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए। सुरक्षा बलों के हवाले से इराकी अल-सुमारिया के ब्रॉडकॉस्टर ने रिपोटर् में बताया कि स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया और कई लोगों को हिरासत में ले लिया।

ब्रॉड्कैस्टर के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को गवर्नर हाउस की ओर जाने से रोक दिया। उल्लेखनीय है पिछले वर्ष सितम्बर में बसरा के नागरिकों ने पीने के पानी और बिजली कटौती असंतोष जाहिर करते हुए सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन किया था। जिसके कारण सेना को बुलाना पड़ा था। इस प्रदर्शन में कई लोगों की मौत हो गयी थी और अन्य नागरिक घायल हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News