पाकिस्तान: तापी पाइपलाइन पर शुरू होगा काम

punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2017 - 11:08 AM (IST)

इस्लामाबाद:पाकिस्तान में बहुप्रतिक्षित तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत(तापी)गैस पाइपलाइन पर जल्द ही काम शुरू होने जा रहा है।

दिसंबर 2015 में तुर्कमेनिस्तान,अफगानिस्तान,पाकिस्तान और भारत के नेताओं ने परियोजना के लिए काम शुरू करने को हरी झंडी दे दी थी। पाकिस्तान में पाइपलाइन के मार्ग और इंजीनियरिंग के विस्तृत सर्वेक्षण कार्यक्रम का आज उद्घाटन किया जाएगा। गैस पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू करने से पहले पाइपलाइन के मार्ग और विस्तृत इंजीनियरिंग एवं व्यवहार्यता अध्ययन का काम एक सलाहकार कंपनी द्वारा किया जाएगा। तापी कंपनी को इस बहुराष्ट्रीय गैस पाइपलाइन के संचालन का काम दिया गया है। इस कंपनी ने जर्मनी की कंपनी आईएलएफ को परियोजना प्रबंधन का ठेका दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News