पाकः पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी लड़ सकती आम चुनाव

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 01:28 PM (IST)

इस्लामाबादः पाक की पहली महिला प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी आसिफा भुट्टो जरदारी 25 जुलाई को होने वाले चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकती हैं। संभावना है कि आसिफा कंबर-शाहदादकोट सीट से नामांकन पत्र दाखिल करें। डॉन न्यूज ने पार्टी के एक नेता के हवाले से खबर दी कि आसिफा एक से ज्यादा सीट पर भी उम्मीदवारी पेश कर सकती हैं। हालांकि उनके कराची की लेकिन वह कराची की कंबर-शाहदादकोट सीट से चुनाव लड़ने की पूरी संभावना बन चुकी है। 

आसिफा के भाई और बेनजीर के बेटे बिलावल भुट्टो और पिता आसिफ अली जरदारी ने भी घोषणा की है कि वे लरकाना और नवाबशाह सीट से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने पूर्व राष्ट्रपति जरदारी, बेटे बिलावल और बेटी आसिफा के लिए सीट तय कर दी थी। आसिफा इस साल फरवरी में अपना 25वां जन्मदिन मनाने के बाद चुनाव में नामांकन भरने के लिए योग्य हो गई थीं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News