हमास के साथ जंग के बीच इजरायल में बदला गया प्रधानमंत्री, जानें PM नेतन्याहू का क्या हुआ?

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 04:32 PM (IST)

International Desk:  इजरायल इस समय हमास, हिजबुल्ला और हूती जैसे आंतकवादी संगठनों से जूझ रहा है। ऐसे में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू  के पदभार को अस्थायी रूप से बदल दिया गया और उनके करीबी सहयोगी और न्याय मंत्री यारीव लेविन को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार सौंपा गया है। 
रविवार को नेतन्याहू की प्रोस्टेट को हटाने की सर्जरी की गई, जिसके कारण वह कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहेंगे। नेतन्याहू के 75 वर्ष की आयु में स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ी थीं, जिनमें मूत्र मार्ग में संक्रमण की समस्या भी सामने आई थी। डॉक्टरों के मुताबिक, नेतन्याहू को सर्जरी के दौरान पूरी तरह से बेहोश किया गया और उन्हें कुछ दिनों के लिए अस्पताल में निगरानी में रखा जाएगा। 
PunjabKesari

हदास्सा मेडिकल सेंटर, येरुशलम द्वारा जारी जानकारी में बताया गया कि सर्जरी सफल रही और नेतन्याहू अब पहले से बेहतर हैं। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि नेतन्याहू को प्रोस्टेट कैंसर नहीं है और यह सर्जरी लगभग एक घंटे चली। इजरायल के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए, उन्हें संभावित मिसाइल हमलों से बचाने के लिए अस्पताल के अंडरग्राउंड रिकवरी यूनिट में भेजा गया है। हालांकि नेतन्याहू को कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याएं हो रही थीं, जिनमें हृदय संबंधी बीमारियां भी शामिल थीं, लेकिन अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने कहा कि उम्रदराज पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि का बढ़ना सामान्य है और यह सर्जरी से शीघ्र ठीक हो सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News