इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू की हुई प्रोस्टेट सर्जरी, अस्पताल अधिकारियों ने दिया हेल्थ अपडेट
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 11:10 AM (IST)
International Desk: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ( Israeli PM Benjamin Netanyahu) की रविवार को प्रोस्टेट की सर्जरी (prostate surgery) सफल रही जिसे सफलतापूर्वक हटा दिया गया। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नेतन्याहू की यह सर्जरी ऐसे वक्त में हुई है जब वह गाजा में युद्ध और भ्रष्टाचार के आरोपों में अपने खिलाफ सुनवाई सहित कई संकटों का सामना कर रहे हैं। हाल के समय में नेतन्याहू ने स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना किया और हालांकि सत्ता में अपने 17 साल के कार्यकाल में उन्होंने एक स्वस्थ एवं ऊर्जावान नेता के तौर पर अपनी सार्वजनिक छवि बनाए रखने का भरपूर प्रयास किया।
नेतन्याहू (75), अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइेडन (82), नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (78), ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा (79) और पोप फ्रांसिस (88) सहित दुनिया के उन बुजुर्ग नेताओं में शामिल हैं, जो अपनी उम्र और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के कारण चर्चा में रहे हैं। नेतन्याहू की स्वास्थ्य संबंधी मौजूदा स्थिति बुजुर्ग पुरुषों में आम है लेकिन इस प्रक्रिया के कुछ नुकसान भी हुए हैं। उनके मुकदमे की सुनवाई कर रहे न्यायाधीशों ने रविवार को उनके वकील के अनुरोध को स्वीकार कर लिया कि इस सप्ताह निर्धारित तीन दिन की बयान दर्ज करने की कार्यवाही रद्द कर दी जाए। वकील आमित हदाद ने दलील दी थी कि नेतन्याहू को प्रक्रिया के दौरान पूरी तरह से बेहोश कर दिया जाएगा और ‘‘कई दिनों'' के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
यरुशलम के हदास्सा मेडिकल सेंटर ने रविवार देर रात घोषणा की कि प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो गई है और प्रधानमंत्री अब पहले से बेहतर हैं। नेतन्याहू ने अपने चिकित्सकों को धन्यवाद दिया। उनके कार्यालय ने कहा कि वह पहले से बेहतर हैं और उन्हें संभावित मिसाइल हमलों से बचाने के लिए एक भूमिगत ‘रिकवरी यूनिट' में ले जाया गया है। नेतन्याहू को कई दिनों तक अस्पताल में निगरानी में रहना होगा। नेतन्याहू के करीबी सहयोगी न्याय मंत्री यारीव लेविन ने ऑपरेशन के दौरान कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया।