टेंशन में ड्रैगन ! चीनी राष्ट्रपति शी का आदेश- सभी हथियारों का युद्ध परीक्षण करे सेना

punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 12:46 PM (IST)

बीजिंगः चीनी सेना ने वास्तविक युद्ध की स्थितियों में अपनी सैन्य उपकरण प्रणाली के आकलन को लेकर राष्ट्रपति शी चिनफिंग के आदेश पर अमल करते हुए युद्धोन्मुखी परीक्षण शुरू कर दिया है। आधिकारिक मीडिया ने सोमवार को यह खबर दी । शी (68) ने सैन्य उपकरणों के परीक्षण एवं आकलन को लेकर एक आदेश पर हाल ही में हस्ताक्षर किये हैं। इस आदेश में प्रभावी, युद्धोन्मुखी परीक्षणों पर जोर दिया गया है।

 

सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार, संबंधित नियमावलियों में पीएलए द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले सैन्य उपकरणों के लिए उच्च मानक रखे गये हैं ताकि सेना की युद्धक क्षमताओं को मजबूत किया जा सके। सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने चीनी सेना के विशेषज्ञ और टीवी कमेंटेटर सोंग झोंगपिंग के हवाले से कहा है कि नये नियम ऐसे समय आए हैं जब चीन वैश्विक सुरक्षा ढांचों में व्यापक बदलाव का सामना कर रहा है और संभावित सैन्य हमलों के लिए अपनी तैयारी बढ़ा रहा है।

 

सोंग ने कहा कि वास्तविक युद्ध की स्थिति में हथियारों और सैन्य उपकरणों की इच्छित भूमिका के मद्देनजर उनका परीक्षण युद्धभूमि की स्थितियों के अनुकूल किया जाना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News