अमेरिकाः राष्ट्रपति ट्रंप ने दिए दवाओं के दाम कम करने के आदेश

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 05:51 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चार आदेशों पर हस्ताक्षर किए, जो कि दवाओं की कीमतों में कमी लाने से संबंधित थे। अमेरिका में अब डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाओं को खरीदने पर अमेरिकियों को कम पैसे खर्च करने होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप ने यह अहम फैसला इस वक्त इसलिए लिया क्योंकि चुनाव से ठीक पहले वे कोरोना महामारी को ठीक ढंग से काबू में न कर पाने के कारण आलोचना का सामना कर रहे हैं।
PunjabKesari
इस मौके पर ट्रंप ने कहा कि एक आदेश कनाडा जैसे देशों से सस्ती दवाओं के कानूनी आयात के लिए अनुमति देगा, जबकि दूसरे आदेश से दवा कंपनियों की तरफ से छूट मिलेगी जो बिचौलियों से होते हुए रोगियों तक जाएगी।
PunjabKesari
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक ट्रंप द्वारा जारी किया गया एक अन्य आदेश इंसुलिन की लागत को कम करने के लिए है। जबकि चौथा आदेश ऐसा है जो अगर दवा कंपनियों के साथ बातचीत सफल हो जाती है तो लागू करने की जरूरत नहीं होगी। ट्रंप ने कहा कि अगर ऐसा हो जाता है तो मेडिकेयर को उसी कीमत पर दवाएं खरीदने के लिए उपलब्ध होंगी जिस पर अन्य देश बेचते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News