सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान, हवाई हमलों के बारे में पोम्पियो को दी जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 10:57 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से फोन पर बातचीत की और उन्हें भारतीय जेट विमानों द्वारा नियंत्रण रेखा के ‘‘उल्लंघन’’ के बारे में अवगत कराया। यह बात मीडिया की एक खबर में कही गई है। 
PunjabKesari
पाकिस्तान के सरकारी ‘रेडियो पाकिस्तान’ की खबर के अनुसार कुरैशी ने पोम्पियो के साथ टेलीफोन पर हुई अपनी बातचीत में कहा कि भारत ‘‘अपने राजनीतिक उद्देश्यों और चुनाव के लिए दक्षिण एशिया में शांति को खतरे में डाल रहा है।’’ 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति चाहता है लेकिन वह अपनी क्षेत्रीय अखंडता पर समझौता नहीं करेगा। कुरैशी ने पोम्पियो से कहा कि भारतीय आक्रमण से अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के संयुक्त प्रयासों में बाधा आ सकती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिका क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाएगा।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News