बीजिंग में बोले प्रचंड- चीन के साथ आर्थिक साझेदारी बढ़ाना चाहता नेपाल, निर्यात में मिले मदद
punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 01:15 PM (IST)

काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड' ने रविवार को कहा कि उनका देश आपसी हित के लिए चीन के साथ आर्थिक साझेदारी बढ़ाना चाहता है। बीजिंग में चीनी कारोबारियों के साथ बैठक को संबोधित करते हुए प्रचंड ने कहा, ‘‘एक करीबी पड़ोसी के नाते, नेपाल के लिए पारस्परिक लाभ के लिए चीन के साथ आर्थिक साझेदारी बढ़ाने की इच्छा रखना स्वाभाविक है।'' प्रधानमंत्री सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक प्रचंड ने कहा, ‘‘दोनों देशों की घनिष्ठता और भौगोलिक निकटता में बहुत सारे अनुकूल कारक हैं जिनका उपयोग पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग को बढ़ावा देने के लिए किया जाना चाहिए।''
चीन के आधिकारिक दौरे पर गए प्रंचड ने कहा कि करीबी मित्र और विश्वसनीय साझेदार होने के नाते, नेपाल- चीन के बीच गहरे और बहुआयामी द्विपक्षीय संबंध है, जो शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, आपसी समझ, पारस्परिक लाभ और परस्पर सहयोग के सिद्धांतों पर आधारित हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘नेपाल व्यापार को सुगम बनाने और विशेष रूप से चीन को निर्यात बढ़ाने के निरंतर तरीके खोज रहा है। यह नेपाल की उत्पादक क्षमता को बढ़ाकर, भौतिक बुनियादी ढांचे में सुधार करके और गुणवत्ता प्रमाणन तंत्र को और अधिक मजबूत बनाकर किया जा सकता है।''
प्रचंड ने कहा कि चाय, जड़ी-बूटी, खट्टे खाद्य पदार्थ, भैंस का मांस, कॉफी, अदरक और रेशे जैसे नेपाली उत्पादों के चीन में निर्यात की काफी संभावनाएं हैं और इसलिए, इसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए। प्रचंड ने शनिवार को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ व्यक्तिगत स्तर और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की थी। प्रधानमंत्री प्रचंड संयुक्त राष्ट्र महसभा के 78 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद न्यूयॉर्क से सीधे चीन की यात्रा पर गए हैं।