फिलीपीन की आेर बढ़ रहा शक्तिशाली तूफान नॉक-टेन

punjabkesari.in Sunday, Dec 25, 2016 - 01:04 PM (IST)

दरागा (फिलीपीन): पूर्वी फिलीपीन के तटीय और जोखिम भरे अन्य इलाकों में रहने वाले हजारों लोग तूफान के डर से वहां से जा रहे हैं। शक्तिशाली तूफान नॉक-टेन इस द्वीप समूह की आेर बढ़ रहा है। 

नॉक-टेन तूफान बिकोल प्रायद्वीप के नजदीकी द्वीपों की आेर बढ़ रहा है जिसके चलते अधिकारियों ने 2.5 मीटर उंची लहरों और भूस्खलन की चेतावनी दी है।  अलकाला के एक अधिकारी अल्बर्टो ने बताया  लोगों को निर्देश दिया गया है कि वे बचाव के लिए सेना के ट्रकों पर सवार हो जाएं ताकि उनको बाहर निकाला जा सके।  चक्रवात कल तक आ सकता है और यह राजधानी मनीला समेत 4.2 करोड़ की आबादी वाले इलाके को प्रभावित कर सकता है।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News