अल्बानिया में 6.4 तीव्रता का भूकंपः 6 की मौत, 300 लोग घायल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2019 - 03:13 PM (IST)

तिराना: अल्बानिया में मंगलवार तड़के 6.4 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिससे तिराना और तटीय शहर दुर्रेस में दहशत फैल गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केन्द्र राजधानी तिराना से 30 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था। भूकंप के कारण हुए हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई व 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

PunjabKesari

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भूकंप आते ही डर के मारे अपने घर से बाहर कूदने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। आपात सेवा के अधिकारियों ने बताया कि अन्य एक व्यक्ति की मौत दुर्रेस में भूकंप के झटके की वजह से एक इमारत ढहने के कारण हो गई।

PunjabKesari

बचाव कर्मी अब भी दूसरी इमारतों से लोगों को बाहर निकालने का काम कर रहे हैं।  अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार ने स्थानीय समयानुसार दो बजकर 54 मिनट पर राजधानी तिराना के शिजाक के उत्तरपश्चिम में 10 किलोमीटर दूरी पर तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र जमीनी सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News