जापान में एक सप्ताह में बहाल होगी बिजली आपूर्ति

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 04:47 PM (IST)

टोक्योः जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइडो में गुरुवार को आये भूकंप के बाद बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी है जिसे बहाल करने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा। जापान के व्यापार एवं उद्योग मंत्री हिरोशिगे सेको ने कहा कि भूकंप से सबसे बड़े बिजली संयंत्र को नुकसान पहुंचा है। बिजली आपूर्ति को बहाल होने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा।  हिरोशिगे ने कहा कि सरकार होक्काइडो इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी का परिचालन पुन: शरू होते ही कुछ क्षेत्रों में जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास करेगी। 

होक्काइडो इलेक्ट्रिक कंपनी ने सबसे पहले अपने टोमैटो-अत्सुमा संयंत्र को शुरू करने का लक्ष्य रखा है जिससे द्वीप के आधे भाग को बिजली की आपूर्ति होती है। भूकंप के बाद होक्काइडो इलेक्ट्रिक की इकाई संया चार के टरबाइन इंजन में आग लग गयी थी और इकाई संख्या एक और दो के बोयलर क्षतिग्रस्त हो गये थे।  उन्होंने कहा कंपनी ने आज सुनागवा स्थित 300 और 250 मेगावाट क्षमता के अपनी जलविद्युत इकाइयों को पुन: शुरू कर दिया है लेकिन पूरे द्वीप में बिजली आपूर्ति को बहाल करने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा।  कंपनी ने कहा कि वर्ष 1951 में स्थापना के बाद पहली बार पूरे द्वीप में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News