यौन उत्पीड़न पर वैटिकन हुआ सख्त, पोप फ्रांसिस ने दी नए विधान को मंजूरी

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 07:24 PM (IST)

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस ने वेटिकन कर्मियों और विदेशों में ‘होली सी’ (पोप) के दूतों के लिए यौन उत्पीडऩ पर एक नए विधान को मंजूरी दी है। यौन उत्पीडऩ की घटनाओं को इसके तहत फौरन वेटिकन अभियोजकों को जानकारी देने की जरूरत होगी। इस नई व्यवस्था को दुनिया भर में कैथोलिक चर्च के लिए एक ‘मॉडल’ बनाने के तौर पर देखा जा रहा है। अनिवार्य रिपोर्टिंग विधान को शुक्रवार को प्रकाशित किया गया।

PunjabKesariवेटिकन ने यौन अपराधों के आरोपों की रिपोर्टिंग असैन्य अधिकारियों को नहीं देने की स्थिति में जुर्माना या जेल की सजा का प्रावधान किया है। फ्रांसिस ने बाल संरक्षण दिशानिर्देश भी जारी किया है।

PunjabKesariगौरतलब है कि पिछले साल पादरियों द्वारा यौन उत्पीडऩ की कई घटनाएं सामने आई थी। खबरों में यह कहा गया था कि बच्चों को दुराचारी पादरियों से बचाने के लिए कैथोलिक चर्च के पास कोई नीति नहीं है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News