पोम्पिओ की तालिबान से मुलाकात दौरान काबुल में 23 रॉकेट हमले, 8 लोगों की मौत व 31 घायल

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 01:32 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ जब कतर के खाड़ी देश के दौरे दौरान अफगान और तालिबान वार्ताकारों के साथ मुलाकात कर रहे तब उनकी शांति वार्ता में गतिरोध पैदा करने की नीयत से अफगानिस्तान के काबुल में 2 आईईडी विस्फोटों के बाद अलग-अलग हिस्सों में हुए 23 रॉकेट हमले किए गए । इम हमलों में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है और 31 घायल हो गए हैं ।

PunjabKesari

शुरुआत में जब 14 रॉकेट के हमलों की जानकारी आई थी, तब आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया था, "14 रॉकेट 2 छोटे ट्रकों से छोड़े गए थे। " रॉकेट गिरने से पहले शहर के चेहेल सुतून और अर्जान कीमत क्षेत्रों में 2 विस्फोट भी हुए थे। अब तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं तालिबान ने इसमें अपना हाथ होने से इनकार किया है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में काबुल सहित प्रमुख अफगान शहरों में तालिबान विद्रोहियों और इस्लामिक स्टेट ने कई आतंकी हमले किए हैं ।

 

उधर, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने दोहा में अफगान सरकार और तालिबान के वार्ताकारों से मुलाकात की। पोम्पिओ ने उनकी रुकी हुई वार्ता के आगे बढ़ने के संकेतों और हिंसा बढ़ने के बीच यह वार्ता की। हिंसा बढ़ने के कारण युद्ध ग्रस्त देश में शांति स्थापित करने की कोशिशों को नुकसान पहुंचा है। अमेरिका ने हाल में घोषणा की थी कि वह अगले साल 15 जनवरी तक अफगानिस्तान और इराक में अमेरिकी बलों की संख्या को कम करके 2,500-2,500 करेगा। इस घोषणा के बाद से यह तालिबान और अफगान प्रतिनिधियों के साथ किसी शीर्ष अमेरिकी राजनयिक की पहली वार्ता है।

 

अफगानिस्तान में इस समय अमेरिका के 4,500 से अधिक जवान हैं। पोम्पिओ ने ट्वीट किया, ‘‘दोहा में तालिबान और अफगानिस्तान के वार्ताकार दलों से मुलाकात की। मैं वार्ता जारी रखने और वार्ता में की गई प्रगति के लिए दोनों पक्षों की सराहना करता हूं। मैं राजनीतिक खाके और स्थायी एवं समग्र संघर्षविराम के लिए वार्ता आगे बढ़ाने को प्रोत्साहन देता हूं।'' विदेश मंत्रालय के प्रमुख उप प्रवक्ता केल ब्राउन ने कहा कि पोम्पिओ ने तालिबान राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख मुल्ला बरादर और तालिबान की वार्ताकार टीम के सदस्यों से रविवार को मुलाकात की। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान पोम्पिओ ने वार्ता जारी रखने और इस दिशा में की गई प्रगति के लिए दोनों पक्षों की प्रशंसा की।  पोम्पिओ ने दोहराया कि अफगानिस्तान के लोग 40 साल से युद्ध और रक्तपात सहने के बाद अब शांति एवं सुरक्षा के साथ जीने की उम्मीद करते हैं और वे इसके हकदार हैं।

 

उन्होंने कतर के विदेश मंत्री अल थानी से भी मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मामलों पर चर्चा की।  पोम्पिओ ने एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘हम अफगान शांति वार्ता के मेजबान के तौर पर कतर के जारी सहयोग की सराहना करते हैं। खाड़ी का एकजुट होना क्षेत्र में ईरान के दुष्ट प्रभाव से निपटने के लिए महत्वपूर्ण है।'' अमेरिका ने अफगानिस्तान में संघर्ष समाप्त करने के संबंध में फरवरी में तालिबान के साथ एक समझौता किया था। अफगान सरकार और तालिबान के वार्ताकार शांति समझौता करने के लिए नियमित आधार पर दोहा में मुलाकात कर रहे हैं, लेकिन इस दिशा में अभी कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। इस बीच, अफगानिस्तान में हालिया महीनों में हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News