बलूचिस्तान में मुख्यमंत्री की कुर्सी खतरे में

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2018 - 04:16 PM (IST)

बलूचिस्तानः पाकिस्तान के बलूचिस्तान में प्रांतीय विधानसभा के 14 विपक्षी सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री सनाउल्लाह जेहरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद 
बलूचिस्तान में सियासी घमासान मच गया है और मुख्यमंत्री की कुर्सी  खतरे में नजर आने लगी है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान मुख्यमंत्री को पद से हटाने के लिए 65 में से 33 सदस्यों की आवश्यकता है।

विश्लेषकों ने अविश्वास प्रस्ताव के तीन कारण बताए हैं जिनमें आगामी सीनेट चुनाव, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बाहर निकालने के लिए जेहरी की कथित वफादारी और प्रांतीय मामलों में संघीय हस्तक्षेप शामिल हैं। 2013 में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) ने सबसे ज्यादा सीटें जीतकर गठबंधन से सरकार बनाई थी।

उन्होंने मध्यवर्गीय बलूच राष्ट्रवादी डॉ अब्दुल मलिक बलूच को प्रांत के मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था, हालांकि उनकी पार्टी अल्पमत में थी। वर्ष 2015 में अब्दुल मलिक के पद खाली कर दिए जाने के बाद सनाउल्लाह जेहरी को मुख्यमंत्री बनाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News