FATF ब्लैक लिस्ट में जाने से बचे पाकिस्तान के जश्न पर Pok कार्यकर्ता ने कहा - "शर्म करो"

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 03:06 PM (IST)

लंदनः फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स( FATF   ) की ब्लैक लिस्ट में जाने से बाल-बाल बचने के बाद जश्न मना रहा है। पाकिस्तान में इमरान खान सरकार इसे अपनी कूटनीतिक जीत बताया है। FATF के आंतकी फंडिंग मामले दिए फैसले पर पाकिस्तान फूला नहीं समा रहा है। पाकिस्तान के इसी रुख पर अब इमरान सरकार की खूब किरकिरी हो रही है ।

 

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ( FATF ) द्वारा पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में डाले जाने से बाल-बाल बचने के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ( Pok) के  नेता अमजद अयूब मिर्जा ने इमरान खान सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान में इमरान सरकार FATF की ग्रे लिस्ट में बने रहने के शोक की बजाय ब्लैक लिस्ट में ना डाले जाने का जश्न मना रही है जबकि उशे शर्म आनी चाहिए कि वह अभी भी ग्रे लिस्ट में ही है।

 

मिर्जा ने कश्मीर पर मीडिया अनुसंधान के लिए केंद्र द्वारा आयोजित वेबिनार में कहा कि हम जानते हैं कि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से बाहर निकालने से मना कर दिया है और उसको ब्लैक लिस्ट में प्रवेश करने से मना कर दिया है जिससे वह बाल बाल बची है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News