Brexit पर आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री बोले ,मैं हूं न

punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2016 - 06:36 PM (IST)

सिडनी: आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने ब्रिटेन में ब्रेक्सिट के पक्ष में फैसला आने के बाद वैश्विक स्तर पर खड़ी आर्थिक चिंताओं के मद्देनजर स्थिरता और मजबूत आर्थिक नीति का वादा किया है । यहां अगले सप्ताह आम चुनाव हो रहे हैं । ब्रेक्सिट का वैश्विक शेयर बाजारों पर काफी असर देखा गया है ।  

टर्नबुल ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे 2 जुलाई को उनकी गठबंधन सरकार को फिर से चुनें । वैसे इस चुनाव में विपक्षी लेबर पार्टी के साथ उनके गठबंधन का कड़ा मुकाबला माना जा रहा है । उन्होंने कहा, ‘‘यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के पक्ष में मतदान होने के बाद वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता को देखते हुए हमारी आर्थिक योजना स्पष्ट है । शांत दिमाग, मजबूत हाथ और ठोस आर्थिक योजना आस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण है ।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News