इस्राइल के सबसे महंगे होटल में ठहरे थे पीएम मोदी

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2017 - 11:33 PM (IST)

 तेल अबीब: इतिहास में पहली बार भारत के प्रधानमंत्री इजऱाइल दौरे पर गए। प्रधानमंत्री मोदी इजऱाइल के जिस होटल में ठहरे वहां पर उनके खान-पान को लेकर ख़ास व्यवस्था की गई थी। होटल के जिस कमरे में प्रधानमंत्री मोदी ठहरे थे उसका एक रात का किराया 1.06 करोड़ रुपए था। इस होटल में 110 कमरे सिर्फ पीएम मोदी और उनके प्रतिनिधमंडल के लिए बुक किए गए थे।

यह सुइट इतना सुरक्षित है कि बम या कैमिकल अटैक भी इसपर कोई असर नहीं होगा। प्रधानमंत्री मोदी के पूरे इजराइल दौरे के इनचार्ज ओर किंग डेविड होटल के डायरेक्टर शेल्डन रिट्ज ने बताया कि उनका सुइट बम हमले कैमिकल अटैक और हर तरह के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी इसी होटल में ठहरे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News