डोनाल्ड ट्रंप के 4 बार कॉल करने पर भी पीएम मोदी ने नहीं उठाया फोन? विदेशी अखबारों के इस दावे पर वॉइट हाउस ने दी सफाई
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 11:36 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: हाल ही में जर्मन अखबार FAZ में छपी खबर के अनुसार पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चार बार फोन करने की कोशिश की, लेकिन मोदी ने कॉल नहीं उठाई। ध्यान देने वाली बात ये है कि ये खबर ऐसे समय में आई है जब अमेरिका ने भारत से आने वाले सामान पर 50% टैरिफ लगा चुका है।
वॉइट हाउस ने क्या कहा?
वॉइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी अन्ना केली ने इस दावे को पूरी तरह गलत बताया और इसे सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच अच्छे और सम्मानजनक संबंध हैं। उन्होंने आगे बताया कि दोनों नेताओं की टीमें लगातार संपर्क में रहती हैं।
जर्मन अखबार ने क्या लिखा?
जर्मन अखबार FAZ ने बताया कि ट्रंप ने हाल के हफ्तों में चार बार भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करने की कोशिश की। आगे रिपोर्ट में कहा गया कि भारत की तरफ से उस कॉल का कोई जवाब तक नहीं मिला। उन्होंने बताया कि ट्रंप भारत से व्यापार समझौते के लिए फोन करने की कोशिश कर रहे थे। रिपोर्ट में यह भी बता दिया गया कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन इसलिए नहीं उठाया क्योंकि उन्हें डर था कि ट्रंप बातचीत को गलत तरीके से पेश कर सकते थे। आपको बता दें जापान का निक्केई एशिया अखबार ने भी इस तरह की खबर छाप चुका है।
जापान के अखबार ने क्या लिखा?
जापान के निक्केई एशिया अखबार ने लिखा कि ट्रंप ने हाल ही में भारत से व्यापारिक समझौते के लिए भारत से कई बार संपर्क किया। रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया कि मोदी ने इसलिए फोन नही उठाया क्योंकि यह डर था कि अमेरिका इस बातचीत के नतीजों को अपने फायदे के लिए पेश कर सकता है।