PM इमरान की शर्मनाक करतूत, चोरी से बेच दिए दूसरे देशों के प्रमुखों से मिले कीमती उपहार !

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 10:28 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने बुधवार को प्रधानमंत्री इमरान खान की शर्मनाक करतूत  से पर्दा हटाया है। विपक्ष का आरोप है कि इमरान खान  ने 10 लाख डॉलर की महंगी घड़ी समेत अन्य देशों के प्रमुखों से मिले  कीमती उपहारों को चोरी बेच दिया है। देश के दौरे के दौरान राष्ट्र प्रमुखों या संवैधानिक पदों पर बैठे अधिकारियों के बीच उपहारों का आदान-प्रदान नियमित रूप से होता है। गिफ्ट डिपॉजिटरी (तोशाखाना) के नियमों के अनुसार, ये उपहार तब तक राज्य की संपत्ति रहते हैं जब तक कि उन्हें खुली नीलामी में बेचा नहीं जाता।

 

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने बताया कि नियम अधिकारियों को बिना कुछ भुगतान किए 10,000 रुपए से कम के बाजार मूल्य के उपहार रखने की अनुमति देते हैं। अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी तथा PML-N  की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने उर्दू में ट्वीट किया, "इमरान खान ने दूसरे देशों से मिले उपहारों को बेच दिया है। खलीफा हजरत उमर (पैगंबर मुहम्मद के साथी) अपनी कमीज और बागे के लिए जवाबदेह थे और दूसरी तरफ, आप (इमरान खान) ने तोशाखाना से विदेशी उपहार लूटे और आप मदीना स्थापित करने की बात कर रहे हैं? कोई व्यक्ति (खान) कैसे इतना असंवेदनशील, बहरा, गूंगा और अंधा हो सकता है?"

 

विपक्षी गठबंधन - पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) - के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि प्रधान मंत्री खान ने एक राजकुमार से प्राप्त एक कीमती घड़ी बेच दी है। उन्होंने कहा, ''यह शर्मनाक है।'' सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि खान को एक खाड़ी देश के एक राजकुमार ने 10 लाख डॉलर की घड़ी भेंट की थी। इस घड़ी को कथित तौर पर दुबई में खान के करीबी सहयोगी ने बेचकर प्रधानमंत्री को 10 लाख डॉलर दिए गए थे। राजकुमार कथित तौर पर खान को उपहार में दी गई घड़ी की बिक्री के बारे में जानता है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ( PML-N) पंजाब के अध्यक्ष राणा सनाउल्लाह ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अन्य देशों के प्रमुखों से प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की कथित बिक्री के कारण पाकिस्तान को बदनाम किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News