8 घंटे में पकड़े गए 25 मिलियन डॉलर के पिंक डायमंड चोर, दुबई पुलिस की बड़ी कामयाबी
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 12:54 AM (IST)

दुबई: दुबई पुलिस ने सोमवार को बताया कि उन्होंने महज़ 8 घंटे के भीतर एक बेहद कीमती पिंक डायमंड की चोरी में शामिल तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। यह हीरा $25 मिलियन यानी करीब ₹205 करोड़ रुपये का है।
क्या कहा दुबई पुलिस ने?
दुबई पुलिस के अनुसार: "हमने एक बेहद दुर्लभ पिंक डायमंड की चोरी को नाकाम किया है, जिसकी कीमत 25 मिलियन डॉलर है।" यह जानकारी यूएई की आधिकारिक समाचार एजेंसी WAM द्वारा साझा की गई।
Dubai Police thwarts an attempted theft of an exceptionally rare pink diamond valued at 25 million US dollars. The group of three individuals of Asian nationality were apprehended within eight hours.@DubaiPoliceHQ pic.twitter.com/fKNA3cUtZD
— Dubai Media Office (@DXBMediaOffice) August 18, 2025
कैसे हुई थी यह चोरी?
यह कीमती हीरा यूरोप से लाया गया था और एक हीरा व्यापारी (diamond trader) के पास था। चोरों के गिरोह ने व्यापारी को एक विला (Villa) में बुलाया और बताया कि वहाँ एक "धनी ग्राहक" हीरे को खरीदना चाहता है। लेकिन जैसे ही व्यापारी वहाँ पहुंचा, चोरों ने हीरे को लूट लिया और मौके से फरार हो गए।
कैसे पकड़े गए चोर?
चोरी की खबर मिलते ही दुबई पुलिस की विशेष और मैदानी टीमों (specialised and field teams) ने मिलकर काम शुरू किया। पुलिस ने नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीकों का इस्तेमाल कर चोरों को ट्रैक किया। सिर्फ 8 घंटे में, तीन एशियाई नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया। (देश का नाम स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है)
दुबई – हीरा व्यापार का एक सुरक्षित केंद्र
दुबई दुनिया के सबसे बड़े डायमंड ट्रेडिंग हब्स में से एक है। यहां सुरक्षा को लेकर कड़े नियम और तकनीकी निगरानी होती है।संयुक्त अरब अमीरात (UAE) अपनी सुरक्षा और स्थिरता के लिए दुनियाभर में जाना जाता है।