फिनलैंड में विमान क्रैश, पायलट की मौत
punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 10:34 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः फिनलैंड में आसपास के क्षेत्र में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से पायलट की मौत हो गई मध्य फ़निलैंड के राहत एवं बचाव सेवाओं ने यह जानकारी दी है। बचाव दल ने रविवार को एक बयान में कहा, 'एक छोटा विमान ज्वास्किला के टिक्काकोस्की हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान का पायलट मृत पाया गया।' बचाव दल ने बताया कि आपातकालीन अधिकारियों को रविवार को लगभग 20:34 (17:34) पर विमान गड़बड़ी संकेत मिला। पायलट के अलावा विमान में कोई अन्य व्यक्ति सवार नहीं था। इस मामले की जांच की जा रही है। संतोष