कंगाल पाकिस्‍तान की सरकारी एयरलाइन PIA भी संकट में, सिर्फ दो दिन की उड़ान का पैसा बचा

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 06:51 PM (IST)

इस्लामाबाद: राजनीतिक और आर्थिक मुश्किलों से जूझ रहे पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) भी पतन के कगार पर है। PIA के एक शीर्ष अधिकारी ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें तत्काल फंड नहीं दिया गया तो 15 सितंबर से उड़ानों को निलंबित कर दिया जाएगा। उन्होंने ताया कि PIA पहले से ही 23 की जगह सिर्फ 16 विमानों को ऑपरेट कर रही है। इनमें से भी ज्यादातर उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। PIA के पायलटों और ग्राउंड स्टाफ को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है। इतना ही नहीं, कंपनी अभी तक कर्ज लेकर ईंधन और स्पेयर पार्ट्स का जुगाड़ कर रही थी, जो अब मिलना बंद हो चुके हैं।

 

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के सीनियर डायरेक्टर  के हवाले से  जियो न्यूज ने बताया कि विमान निर्माता कंपनी बोइंग और एयरबस ने भुगतान न करने पर पीआईए को स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति भी निलंबित कर दी है। सीमित उड़ान संचालन के कारण राष्ट्रीय एयरलाइन को रोजाना लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। अधिकारी ने यह भी खुलासा किया कि ईंधन के लिए भुगतान न करने पर पीआईए के एक विमान को दम्मम हवाई अड्डे पर जबकि अन्य चार को दुबई हवाई अड्डे पर रोका गया था। इस बीच, PIA के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उड़ान संचालन को निलंबन से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। एक दिन पहले ही रिपोर्ट में दावा किया गया था कि धन की कमी के कारण पीआईए उड़ान संचालन गंभीर रूप से प्रभावित हुआ था और कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

 

 सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने पाकिस्तान सरकार से तत्काल धन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। इसके अलावा, सूत्रों ने कहा कि PIA कर्मचारियों को उनका वेतन भी नहीं दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि PIA के लिखित आश्वासन पर विमानों को जाने की अनुमति दी गई। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ( IATA) ने 3.5 मिलियन डॉलर के आपातकालीन भुगतान के बाद PIA की सेवाओं को बहाल कर दिया। अधिकारी ने चेतावनी दी कि अगर आपातकालीन निधि में 23 अरब रुपये उपलब्ध नहीं कराए गए तो 15 सितंबर तक उड़ान संचालन निलंबित किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News