फिलीपींस के राष्ट्रपति का अपने नागरिकों को सख्त आदेश-वैक्सीन लगवाओ या भारत चले जाओ

punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 12:38 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते अपने नागरिकों के लिए सख्त आदेश जारी किया है। दुतेर्ते ने अपने सभा नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने के आदेश जारी किए है। दुर्तेते ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाओ या जेल जाओ। राष्ट्रपति दुतेर्ते ने अपने नागरिकों को एक और विकल्प दिया है। उन्होंने कहा कि जो वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं, वे फिलीपींस छोड़कर भारत या अमेरिका चले जाएं। दुतेर्ते ने रिकार्डेड संबोधन में नागरिकों से कहा कि आपके पास विकल्प मौजूद है- या तो आप वैक्सीन लगवा लीजिए या फिर मैं आपको जेल भेजूं, अगर फिर भी कोई वैक्सीन नहीं लगवाना चाहता तो देश छोड़कर भारत या अमेरिका जा सकता है।

 

दुतेर्ते ने शायद भारत और अमेरिका का नाम इसलिए लिया क्योंकि यहां सबसे ज्यादा कोरोना मामले हैं। फिलीपींस में मार्च में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हुआ था लेकिन वहां वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी ही है। वहीं हेल्थ एक्सपर्ट ने फिलीपींस के राष्ट्रपति के इस बयान की आलोचना की और कहा कि लोगों से जबरदस्ती करना गलत है, हालांकि यह सच है कि वैक्सीन कोरोना की गंभीरता को कम कर सकती है। हेल्थ एक्सपर्ट ने कहा कि सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए लेकिन इसके लिए अब ऐसे सख्त आदेश नहीं दे सकते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News