विलियम्स दे रहे हिलेरी का साथ ; कहा- महिलाएं चाहे तो हरा सकती है ट्रंप

punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2016 - 07:09 PM (IST)

वॉशिंगटनः बेवर्ली हिल्स के असेंबल होटल में आयोजित सम्मेलन में साक्षात्कार दौरान  संगीतकार और गायक Pharrell विलियम्स ने डोनाल्ड ट्रम्प को कोसते हुए कहा कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव में उनकी  हार "आसान" हो सकती  है अगर अमरीका की हर औरत हिलेरी क्लिंटन को वोट दे। विलियम्स ने खुले तौर पर हिलेरी क्लिंटन का समर्थन करते हुए कहा कि अमरीका की महिलाएं प्रथम महिला राष्ट्रपति का चुनाव कर इतिहास  बदल सकती हैं। 

विलियम्स ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट किया कि वह सच में एक महिला को राष्ट्रपति के पद पर देखना चाहतें हैं । राष्ट्रपति पद के अभियान के दौरान ध्रुवीकरण बढ़ाने के बारे में पूछे जाने पर ग्रेमी विजेता विलियम्स ने लम्बी सांस लेते हुए अमरीका की महिलाओं से प्राथना की कि वे देश को किसी गलत इंसान के हाथों में जाने से रोक लें।  ये पूछने पर कि क्या हिलेरी ईमानदार हैं तो उन्होंने कहा कि एक राजनेता के तौर पर हिलेरी को ईमानदारी बरतनी चाहिए और झूठ बोलने से बचना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News