पेरू में हिंसा बढ़ने पर सेना ने संभाला मोर्चा, आपातकाल की घोषणा
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 12:41 PM (IST)

International Desk: पेरू की राष्ट्रपति ने एक लोकप्रिय गायक की हत्या के एक दिन बाद शुरू हुई व्यापक हिंसा के बीच, सोमवार को राजधानी में आपातकाल की घोषणा की और हिंसा की बढ़ती घटनाओं से निपटने में पुलिस की मदद के लिए सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया। राष्ट्रपति डीना बोलुआर्टे की सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा कि आपातकाल 30 दिन तक रहेगा और इस दौरान सभा करना और आंदोलन करना समेत विभिन्न गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा।
यानी पुलिस और सेना न्यायिक आदेश के बिना लोगों को हिरासत में ले सकती है। पेरू में हाल के महीनों में हत्याओं, जबरन वसूली और सार्वजनिक स्थानों पर हमलों के मामलों में वृद्धि हुई है। पुलिस ने एक जनवरी से 16 मार्च तक हत्या के 459 मामले दर्ज किए जबकि अकेले जनवरी में जबरन वसूली के 1,909 मामले दर्ज किए गए। प्रख्यात बैंड ‘आर्मोनिया 10' के प्रमुख गायक पॉल फ्लोरेस की रविवार को हत्या के बाद हिंसा की घटनाएं चरम पर पहुंच गईं। बोलुआर्टे सरकार ने इससे पहले सितंबर और दिसंबर के बीच आपातकाल की घोषणा की थी।