लॉस एंजेलिसः भेदभाव के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2017 - 12:10 PM (IST)

लॉस एंजेलिसः अमरीका के लॉस एंजेलिस में रविवार दोपहर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे। इससे पहले उन्होंने एक दिन पहले वर्जीनिया में श्वेत श्रेष्ठतावादी समूह की रैली के दौरान हुई हिंसा का विरोध किया। समाचार एजैंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ये प्रदर्शनकारी काले रंग की प्लेकार्ड पकड़े हुए थे, जिन पर 'व्हाइट साइलेंस, व्हाइट कंसेंट' लिखा हुआ था। प्रदर्शनकारी शनिवार को चेरलोट्टेसविल्ले में नस्लवाद और हिंसक घनटाओं की निंदा के लिए सिटी हॉल के बाहर इकट्ठा हुए।

चेरलोट्टेसविल्ले में शनिवार को हुए हिंसक वारदातों में 3  लोगों की मौत हो गई थी जबकि लगभग 20 लोग घायल हो गए थे। न्यूयॉर्क के समूह 'रिफ्यूज फासिज्म' संगठन ने इस रैली को शुरू किया था। इस संगठन के देशभर में दर्जनभर कार्यालय हैं। संगठन की युवा अफ्रीकी मूल की अमरीकी लड़की ने लोगों को संबोधित करते हुए अमरीका में केकेके और फासीवाद के खिलाफ कदम उठाने का आह्वान किया।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News