पेरिसः 6 घंटे सुरंग में फंसी रही हाई स्पीड ट्रेन, यात्रियों का हुआ बुरा हाल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 01:03 PM (IST)

पेरिसः फ्रांस की राजधानी पेरिस में हाई स्पीड ट्रेन में सवार यात्री करीब छह घंटे तक एक सुरंग के भीतर फंसे रहे। इस दौरान गर्मी और रोशनी की कमी के साथ-साथ उन्हें शौचालय की कमी से भी जूझना पड़ा। फ्रेंच रेल ऑपरेटर एसएनसीएफ ने बताया कि मंगलवार को बिजली गुल हो जाने के कारण बार्सिलोना जा रही ट्रेन पेरिस के बाहर सुरंग में फंस गई।

बिजली हालांकि 10-15 मिनट के लिए ही गई थी लेकिन ट्रेन जहां रूकी थी, उस वजह से वह देर तक स्टार्ट नहीं हुई। सुरंग के भीतर फंसे हुए यात्रियों को लाने के लिए एक नयी ट्रेन भेजी गई, लेकिन इससे कोई लाभ नहीं हुआ। यात्रियों को एसएनसीएफ कर्मचारियों, पुलिस और अग्निशमन दल के कर्मियों ने मिलकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News