मगरमच्छों से भरी नदी में फंसी विदेशी नागरिकों से भरी नाव, दर्जनों लोग गायब

punjabkesari.in Monday, Aug 27, 2018 - 03:24 PM (IST)

मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया में दर्जनों विदेशी नागरिकों से भरी नौका  मगरमच्छों से भरी नदी में फंस गई। वर्षावन में फंसी मछली पकड़ने की इस अवैध नौका की तेजी से तलाश की जा रही है क्योंकि इस पर सवार दर्जनों विदेशी नागरिक गायब हो गए हैं। । ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल का कहना है कि कई संदिग्ध अवैध गैर-नागरिकों की पहचान की गई है। हालांकि बल ने उनकी नागरिकता का खुलासा नहीं किया और नाही यह बताया कि वे लोग मछुआरे थे या फिर शरणार्थी।

अगर ये लोग शरणार्थी थे तो पिछले कई वर्षों में शरणार्थियों की नौका के ऑस्ट्रेलिया आने की यह पहली घटना होगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सामान्य तौर पर ऐसी नौकाओं को बीच से ही वापस भेज देता है। स्थानीय लोगों ने नाव पर सवार लोगों को कल जंगल में भागते हुए देखा। मीडिया में आयी खबरों के अनुसार ये लोग वियतनाम के रहने वाले हो सकते हैं, लेकिन बचाव कार्य में जुटे मरीन ने बताया कि नौका इंडोनेशियाई है। क्वींसलैंड पुलिस मिनिस्टर मार्क रेयान ने   बताया कि अभी तक 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं ब्रिस्बेन कुरियर मेल का कहना है कि अभी भी 20 लोग जंगलों में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News