पार्सन्स ग्रीन: अंडरग्राउंड ट्रेन में धमाके के बाद की तस्वीरें, लोगों के चेहरे पर दिखा डर

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2017 - 03:31 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भूमिगत ट्रेन में विस्फोट होने के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में सशस्त्र पुलिस पहुंच गया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। एक स्थानीय अखबार की रिपोर्ट में एक चश्मदीद के हवाले से बताया गया है कि पश्चिमी लंदन के पार्सन्स ग्रीन रेलवे स्टेशन पर छह एंबुलेंस, दमकल की गाड़ियां तथा एक हेलीकॉप्टर देखा गया।
PunjabKesari
रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट के बाद कुछ लोगों के चेहरे झुलस गए हैं तथा भगदड़ के कारण कुछ और लोग घायल हुए हैं।
PunjabKesari
रेलवे स्टेशन के बाहर एक महिला बैठी है जिसके पैर पर बैंडेज लगा है और आसपास पुलिस गश्त कर रही है। एक चश्मदीद ने बताया कि एक महिला को स्ट्रेचर पर ले जाया गया और उसका पैर को कंबल से ढका हुआ था। लंदन पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि हमें पारसंस ग्रीन ट्यूब स्टेशन की इस घटना के बारे में जानकारी है।
PunjabKesari
अधिकारी वहां मौजूद हैं। लंदन एंबुलेंस तथा दमकल अधिकारी के अनुसार चिकित्सा सहायक तथा दमकलकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News