पनामा गेट मामले में बुरी फंसी नवाज की बेटी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 01:09 PM (IST)

इस्लामाबादः पनामा गेट मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही। केस की जांच में प्रधानमंत्री की बेटी मरियम बुरी तरह फंस गई है क्योंकि संयुक्त जांच कमेटी  (JIT ) ने  नवाज द्वारा सौंपे गए काग़जात को जाली बताया है। JIT ने मरियम नवाज़ की ओर से जमा किए गए फर्जी दस्तावेजों को फॉन्ट के आधार पर पकड़ा है।
PunjabKesari
दरअसल मरियम नवाज़ ने जांच टीम को जो दस्तावेज सौंपे हैं उसमें माइक्रोसॉफ्ट के i कैलिबरी ( Calibri ) फॉन्ट का इस्तेमाल किया गया है। मरियम नवाज़ के दस्तावेज़ क़ायदे से 2006 के हैं (क्योंकि ये डील उसी वक़्त हुई थी), जबकि जो काग़जात सौंपे है उसमें कैलिबरी फॉन्ट का प्रयोग हुआ है। बता दें कि कैलिबरी फॉन्ट 31 जनवरी, 2007 तक कमर्शल यूज के लिए उपलब्ध नहीं था। JIT ने लंदन की रैडली फॉरंसिक डॉक्युमेंट लैबोरेट्री के रॉबर्ट डब्ल्यू रैडली की राय का हवाला देते हुए दस्तावेजों में इस्तेमाल फॉन्ट पर सवाल उठाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News