इस्राइली सेना की गोलियों से घायल फलस्तीनी पत्रकार की मौत

punjabkesari.in Saturday, Apr 07, 2018 - 03:18 PM (IST)

गाजा सिटीः गाजा सीमा से लगे इलाके में झड़प के दौरान इस्राइली सेना ने घटना को कवर कर रहे जिस फलस्तीनी पत्रकार को गोली मारी थी , उसकी मौत हो गई। गाजा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि गाजा आधारित ऐन मीडिया एजेंसी के फोटोग्राफर यासिर मुर्तजा को कल गोलियां लगी थी।

मुर्तजा के घायल होने के बाद एएफपी ने उसकी जो तस्वीर ली थी उसमें वह प्रेस वेस्ट पहने हुए थे और उनका इलाज हो रहा था।  इस्राइली सेना ने इसपर कोई टिप्पणी करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वह घटना की समीक्षा कर रही है। इस बीच , गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक और शख्स की मौत की घोषणा की।

उसने बताया कि 20 साल का हम्जा अब्दुल आल मध्य गाजा के अल - बुरीज इलाके में इस्राइली गोली का शिकार हुआ था। इन मौतों के साथ ही शुक्रवार को इस्राइली सेना के हाथों मारे गए फलस्तीनियों की तादाद नौ हो गई।  स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस्राइली गोलीबारी में कम से कम 491 फलस्तीनी घायल हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News