पोलियो ड्रॉप्स को नपुंसकता की दवा समझ बैठे पाकिस्तानी, पुलिसकर्मी की गोली मारकर कर दी हत्या

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 07:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान में आज भी कई लोग पोलियो की दवा को लेकर ग़लत धारणाएं रखते हैं। खासकर ग्रामीण और दूर-दराज़ के इलाकों में लोगों का मानना है कि यह दवा बच्चों को बीमारियों से नहीं बचाती, बल्कि उन्हें नपुंसक बना देती है।

बलूचिस्तान के नुश्की इलाके में पोलियो ड्रॉप पिलाने के दौरान ऐसा ही विरोध देखने को मिला। कुछ लोगों ने दवा पिलाने आए स्वास्थ्य कर्मियों का विरोध किया। जब वहां तैनात पुलिसकर्मी ने समझाने की कोशिश की, तो उसे गोली मार दी गई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और पोलियो अभियान रोक दिया गया है।

यह कोई पहली घटना नहीं है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कई हिस्सों में लोग अब भी पोलियो ड्रॉप्स को लेकर भ्रम में हैं। कुछ लोग इसे पश्चिमी देशों की साजिश मानते हैं और सोचते हैं कि यह दवा इस्लामिक देशों को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाई गई है।

पोलियो की दवा आमतौर पर 0 से 5 साल के बच्चों को दी जाती है। भारत अब लगभग पूरी तरह पोलियो मुक्त है क्योंकि यहां समय पर और बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाए गए। लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अभी भी अशिक्षा और अंधविश्वास के कारण पोलियो खत्म नहीं हो पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News