पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों ने BLA के 6 आतंकवादी किए ढेर

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2024 - 06:25 PM (IST)

Peshawar: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों ने एक अभियान के दौरान प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के छह आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार को हरनाई जिले में बीएलए के एक ठिकाने पर छापेमारी के दौरान हुई। हरनाई में बीएलए के ठिकाने के बारे में मिली सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके में छापा मारा। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी सुरक्षा बलों और नागरिकों पर कई हमलों में शामिल थे।

 

एक अलग घटना के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) फहद खान खोसा ने बताया कि बुधवार को डेरा मुराद जमाली इलाके में हथियारबंद लोगों ने जेल वैन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हमले में एक पुलिसकर्मी और एक विचाराधीन कैदी की भी मौत हो गई। खोसा ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने जेल के मुख्य द्वार से बाहर आते ही वैन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे एक कैदी की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा, “गोलीबारी में एक हमलावर की भी मौत हो गई।'' खोसा ने बताया कि हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News