पाकिस्तानी पत्रकारों को नियंत्रण रेखा से पहले रोका गया

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 12:57 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की पुलिस ने सांकेतिक तौर पर नियंत्रण रेखा की ओर बढ़ रहे सैकड़ों पत्रकारों को रोक लिया। कई गाड़ियों में सवार पत्रकारों को नियंत्रण रेखा से करीब सात किलोमीटर पहले रोक दिया गया। पत्रकारों ने कहा कि वे कश्मीरियों के लिए दो ट्रक भर के दवाइयां और खाना ले जा रहे थे। यह मार्च  में सेंट्रल प्रेस क्लब से शुरू हुआ। पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (पीएफयूजे) के अध्यक्ष अफज़ल बट और महासचिव लाला असद पठान के नेतृत्व में इस मार्च में करीब 400 पत्रकारों ने हिस्सा लिया। 

PunjabKesari
बट ने ट्वीट कर कहा कि मार्च का मकसद कश्मीर में हालात की रिपोर्ट करना था। भारत ने पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निष्प्रभावी कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था जिसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News