बाढ़ राहत में लगा पाकिस्तानी सेना का हेलिकॉप्टर गायब, कमांडर समेत 6 लोग सवार थे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 01:43 AM (IST)

कराची: पाकिस्तान सेना के एक हेलीकॉप्टर के सोमवार को अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बाढ़ राहत अभियान पर जाते समय दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका है। हेलीकॉप्टर में दो शीर्ष कमांडर समेत छह लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर का हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट गया है। 

हेलीकॉप्टर ने उत्थल क्षेत्र से उड़ान भरी थी और यह कराची के मसरूर में पाकिस्तान वायु सेना के अड्डे की ओर जा रहा था तभी लापता हो गया और उसका हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट गया। 

पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि ऐसा लगता है कि हेलीकॉप्टर पर्वतीय क्षेत्र लसबेला में सस्सी पन्नू नामक स्थान के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News