VIDEO: जब पाकिस्तानी लड़की ने बयां की PAK की सच्चाई, तो भड़क उठा एंकर

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2017 - 06:25 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में महिलाअाें के हालात कैसे है, यह कुछ दिन पहले ही भारत लाैटी उजमा बयां कर चुकी है। उन्हाेंने पाक काे 'नर्क' बताते हुए कहा था कि वहां से काेई जिंदा लाैटकर नहीं अा सकता। पाक के इसी 'नापाक' सच का जिक्र जब एक महिला ने एक कार्यक्रम के दाैरान किया ताे वहां का एकंर उस पर भड़क उठा। इस महिला प्रतियोगी ने क्विज में एक सवाल के जवाब में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर टिप्पणी की थी। 



लड़की ने कहा कि वह उस देश में रहती हैं जहां महिलाओं की आवाज दबा दी जाती है। उन्होंने कहा, लोग कहते हैं कि बराबरी का जमाना आ गया है। कहां की बराबरी? यहां पसंद की शादी करने पर तेजाब फेंक दिया जाता है। यहां थोड़े पैसों के लिए 80 साल के बूढ़े से शादी करनी पड़ती है। कोई नहीं यह देखने वाला, कोई नहीं यह पूछने वाला कि किन हाथों सौंप गए तुम दिल से प्यारा पाकिस्तान, कायदे आजम आओ जरा तुम देखो अपना पाकिस्तान। इस मुल्क में कभी औरतों का कत्ल कर दिया जाता है तो कभी उसकी इज्जत से खेला जाता है। इसके बाद गुस्साए एकंर ने कार्यक्रम में माैजूद लाेगाें और महिला काे कड़ी लताड़ लगाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News