पाकिस्तान आतंकवादी हमले में हताहत चीनी नागरिकों को देगा मोटा मुआवजा

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2022 - 12:04 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने 36 चीनी नागरिकों को 1.15 करोड़ डॉलर से अधिक का मुआवजा देने का फैसला किया है।अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बड़ी पनबिजली परियोजना पर काम रहे ये सभी लोग पिछले साल एक आतंकवादी हमले में हताहत हो गये थे। बृहस्पतिवार को वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक समन्वय समिति की बैठक हुई थी जिसमें क्षतिपूर्ति की रकम पर निर्णय लिया गया।

 

डॉन अखबार ने शुक्रवार को खबर दी कि समिति ने 408 डॉलर प्रति टन की दर से 200,000 टन गेहूं की निविदा मंजूर की तथा पिछले साल डासू पनबिजली परियोजना स्थल के समीप आत्मघाती बम हमले में हताहत हुए चीनी नागरिकों के लिए 1.16 करोड़ डॉलर के सद्भावना मुआवजे को मंजूरी दी।

 

पिछले साल 13 अगस्त को खैबर पख्तूनख्वां प्रांत के कोहिस्तां जिले में डासू पनबिजली परियोजना स्थल पर चीनी कर्मियों को लेकर जा रही एक बस पर आत्मघाती हमला किया गया था। उस हमले में 10 चीनी नागरिकों की मौत हो गयी थी तथा 26 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। मारे गये लोगों में ज्यादातर अभियंता थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News